सदर थाना पुलिस ने चोरी की टाइल्स व टोटो वाहन के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
पूर्णिया सदर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए टोटो गाड़ी एवं चोरी की टाइल्स के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को की गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम लखन राय है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह स्वर्गीय सुधीर कुमार राय का पुत्र है और अररिया जिले के निवासी हैं। दूसरा अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। वह गणेश यादव का पुत्र है और बैद्यनाथपुरी, थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया का रहने वाला है।

सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की टाइल्स एवं एक टोटो वाहन बरामद किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की गई टाइल्स कहां से लाई गई थीं और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि जिले में चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon