SAHARSA NEWS : महिला ग्राहकों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले बैककर्मी के विरुद्ध डीएम को सौपा आवेदन
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने पूरे जिले में निजी फाइनेंस कंपनी के द्वारा ग्रुप लोन के वसूली करने वाले कलेक्शन एजेंट व उनके अधिकारी के द्वारा ग्राहक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व महिला ग्राहकों से अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों कर्मी पर कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंकर कुमार ने कहा कि इंडुसलैंड बैंक के कर्मी आकाश तिवारी के द्वारा ग्रुप लोन वसूली करने के दौरान महिलाओं के साथ अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की बात सामने आयी है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप लोन के वसूली के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण जिले में कई ग्राहक अपनी जान गंवा चुके है। रिजई बैंक ऑफ इंडिया व न्यायालय के आदेशों का इन लोगों के द्वारा उल्लघंन करना आम बात हो गई है। इंडुसलैंड बैंक एक निजी मकान में बिना बोर्ड लगाए चलाया जा रहा है। इन लोगों पर प्रशासन के द्वारा शिकंजा कसा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी कंपनी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाय। प्रशासन एक सप्ताह के अंदर इंडुसलैंड बैंक के कर्मी आकाश तिवारी के हरकत की उच्चस्तरीय जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा संगठन बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेगी।