SAHARSA NEWS : बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग – रजिस्ट्रेशन की तिथि 9 जुलाई तक बढ़ी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देश पर ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक लाने के उद्देश्य से आयोजित बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग (Bihar Rural Cricket League) के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 9 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 27 जून निर्धारित थी।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव विश्वजीत बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेशन में खिलाड़ियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 13 से 23 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से बिल्कुल निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।