SAHARSA NEWS : चुनाव आयोग के फैसले पर कांग्रेस नेता डॉ. तारानंद सादा का हमला, लोकतंत्र पर खतरे की जताई आशंका
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. तारानंद सादा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा बिहार विधानसभा में अपनी संभावित पराजय को देखकर आयोग के माध्यम से गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और प्रवासी युवाओं को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि यह विशेष पुनरीक्षण अभियान पूरे देश में नहीं, बल्कि सिर्फ बिहार में लागू किया गया है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ सीधा खिलवाड़ है।
डॉ. सादा ने चुनाव आयोग पर सत्ता के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग संविधान का गुलाम बने, न कि किसी राजनीतिक दल का। उन्होंने आश्चर्य जताया कि आयोग अब आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों को मान्य नहीं मान रहा है और माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मांग कर रहा है, जो आम जनता के लिए असंभव है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस तुगलकी आदेश से 20% मतदाता प्रभावित होंगे, जिससे मताधिकार का हनन होगा और संविधान पर कुठाराघात होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले की कड़ी निंदा करती है और मतदाताओं से जागरूक होकर आगे आने की अपील करती है।