SAHARSA NEWS : बिहार बंद सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने डबल इंजन सरकार पर उठाए सवाल
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक राज बहादुर निषाद की उपस्थिति और जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में गहन मतदाता पूर्ण निरीक्षण, माय बहिन मान योजना और 09 जुलाई को महागठबंधन द्वारा बिहार बंद की समीक्षा बैठक और प्रेस वार्ता आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित कर पर्यवेक्षक ने कहा कि बिहार में भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपना जनाधिकार ख़ो चुकी है। इसलिये बिहार निर्वाचन आयोग का सहारा लेकर गहन मतदाता पुनरीक्षण के बहाने शोषित गरीब और विशेष कर अल्पसंख्यक को मताधिकार के अधिकार से वंचित करना चाहती है और एक महीने के अंदर यह संभव नहीं है। इसके पहले मोदीजी ने महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि प्रदेशों में चुनावी खेल कर बेईमानी के रास्ते से चुनाव जीते है और भाजपा के नस नस में बेईमानी है।नितीश ज़ी भी सुशासन और क़ानून का राज क़ायम करने के लिए जनता ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन इनके राज में क़ानून राज तो दूर कोई भी सुरक्षित नहीं है।रोज राज्य में हत्याएं हो रहीं है।नितीश ज़ी को अपनी जबाबदेही स्वीकार करते हुये मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा दें देना चाहिये। उपस्थित कांग्रेस जनों से कहा कि हर घऱ जा जा कर जनता को मतदाता गणना का फार्म भरवाये और माई बहिन मान योजना की जानकारी साझा करें।जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि दिनांक 09 जुलाई को महागठबंधन के बिहार बंद में कांग्रेस शामिल होगी और चुनाव आयोग के तुगलक फरमान का विरोध करेंगी।
इसके लिए सभी ट्रेड यूनियनों,जनता और व्यपारी भाई से सहयोग लिया जा रहा है और डबल इंजन की हत्यारी,निक्क्मी और भ्रष्ट्र सरकार को इस चुनाव में बिहार से उखाड़ फेकना है।जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और पार्टी के बीएलए को निर्देश दिया गया है कि मतदाता गणना फॉर्म को भरवाया जाय ताकि एक भी मतदाता वोट से बंचित नहीं रहे और भाजपा के साजिश को कामयाव नहीं होने देना है और मनसूबे पर पानी फेर दें तथा कांग्रेस आयोग से मांग करती है कि वोटर को परेशान नहीं कर अपनी तुगलकी आदेश तुरंत वापस ले।आज के बैठक और प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रतिनिधि मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष -कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, बद्री प्रसाद यादव, प्रदेश प्रतिनिधि मो मजनू हैदर कैश, राम शरण कुमार,महेंद्र त्यागी,प्रखंड अध्यक्ष -पंकज कुमार सिंह,बीरेंद्र पासवान, गमन कुमार सिंह, राम कुमार पासवान, मुशहर समाज के अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, शोभा कांत झा, दिवाकर गिरी, श्री मती इला कुमारी,प्रतिभा सिंह डोली, सलमा खातून,बीरेंद्र पासवान मुखिया ज़ी, जवाहर झा,भरत झा,प्रमोद कुमार सिंह,अब्दुल नकीम,बैधनाथ झा, दीपक कुमार साहू,शिव कुमार सादा, गौरी कांत झा, सुमन यादव, चन्दन कुमार यादव, शिवम् कुमार आदि उपस्थित थे।