सहरसा

SAHARSA NEWS : विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के मद्देनजर समन्वय बैठक आयोजित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार(पटना) के निदेश के आलोक में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से सामुदायिक उत्प्रेरण पखवारा व परिवार नियोजन सेवा पखवारा, स्टॉप Diarrhoea कैंपेन, नियमित टीकाकरण को शतप्रतिशत सफल संचालन हेतु प्रखंड टास्क फोर्स अथवा प्रखंड समन्वय बैठक का आयोजन आज दिनांक 05/07/25 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वैश्म (सिमरी बख्तियारपुर) में आयोजित की गई जिसमें परिवार नियोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। नियमित टीकाकरण अंतर्गत सर्वे एवं ड्यूलिस्ट अद्यतन की स्थिति MR- 1 एवं MR-2 के आच्छादन मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

स्टॉप Diarrhoea कैंपेन,2025 का सफल संचालन जो 15 जुलाई 25 से 14 सितंबर 25 तक होना है ।चर्चा में पखवारा से पहले आशा के द्वारा योग्य दंपतियों का पंक्ति सूची तैयार करना तथा लाभार्थियों को बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन सेवा दिया जाना आदि शामिल है। पखवारा के दौरान सामुदायिक जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। तथा पखवारा के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। इस बैठक में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, परिवार नियोजन परामर्शदाता कुमारी निशि के अलावे पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रफुल कुमार शर्मा, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि अखिलेश वासुदेव, यूनिसेफ से मिथलेश कुमार और नवीन कुमार सिंह के अलावे 6 आशा फैसिलिटेटर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *