सहरसा

SAHARSA NEWS : 13 लाख की कोरेक्स बरामदगी – बनगांव में दो वाहन से 435 लीटर नशीला सिरफ जब्त, तीन गिरफ्तार

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पूर्णिया जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें दो चार-चक्का वाहनों से कुल 4,350 बोतल यानी 435 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ बरामद की गई। कार्रवाई गौरहो पुल से मनेर पुल की ओर जा रही एक पिकअप (BR 11 GF 7882) और एक बलेनो कार (BR 38 K 9790) को घेराबंदी कर रोकने के बाद की गई, जब वाहन सवार पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। दोनों गाड़ियों की डिक्की में छिपाकर रखा गया नशीला सिरफ जब्त किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये आंकी गई है।

मौके से तीन कोरेक्स कारोबारी – अजीत कुमार (रहुआमणि, बनगांव), सत्यम कुमार और विपुल कुमार (बैजनाथपट्टी, सदर थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से विपुल पर पूर्व से ही अवैध शराब से जुड़ा मामला दर्ज है। पुलिस ने तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं और गिरफ्तार आरोपियों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक्स की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक पूनम कुमारी सहित जिला आसूचना इकाई एवं थाना पुलिस बल की अहम भूमिका रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *