SAHARSA NEWS,अजय कुमार : कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के संरक्षक व पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सोमवार को डीआईजी से मिलकर आयुष हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने के लिए आग्रह किया। मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने कहा कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करे तो आयुष के माता पिता को न्याय मिल सकता है । परिवार के अन्य सदस्यों सहित ग्रामीणों पर किए गए मुकदमों को वापस लेने मोबाइल और लैपटॉप की जांच कराने सुसाइड नोट की लिखावट की जांच सहित 14 बिन्दुओं पर जांच करने का आग्रह करते हुए शिष्टमंडल को डीआईजी मनोज कुमार ने कहा कि हमें समय दिजिए हम सही से सभी बिन्दुओं पर जांच करेंगे और दोषी कोई भी रहे उसे सलाखों के पीछे भेजेंगे ।
इस शिष्टमंडल में जेडीयू नेता सत्यनारायण कामत, प्रवीण चंद्र सिंह, अखिलेश कुमार झा, नयन सिंह, ललितेश्वर राय, पूर्व समिति भूषण सिंह, बेचन राम उपमुखिया, रमण झा, मो करदूस, मुन्ना सिंह, अमर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।ज्ञात हो कि विगत 27 मई को हटियागाछी एक लाज में आयुष की हत्या को रहस्यमय ढंग सें आत्महत्या करार देने का प्रयास करते हुए फांसी से लटका दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आयुष के शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद थें।वही फांसी के फंदे सें झुल रहा शव का पैर जमीन सें स्पर्श था जैसे किसी ने मारकर अपराध छिपाने की नीयत सें फांसी पर लटका दिया हो। मृतक के परिजनों नें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।