SAHARSA NEWS : बैंकिंग सेवाओं की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
SAHARSA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ एवं उत्तरदायी बनाने के क्रम में वरीय एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति की सतत समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में महानंदा सभागार में आयोजित बैठक में जिला बैंकिंग शाखा पूर्णिया की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) को निर्देश दिया कि बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करते हुए आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके।