सहरसा

SAHARSA NEWS : जैविक तकनीक सें खेती करने पर किसानों को मिलेगा अत्यधिक लाभ : वैभव चौधरी

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा गुरुवार को सतर कटैया के विशनपुर पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम लक्ष्मीणिया से संबंधित कृषक मनोज कुमार एवं बनमा ईटहरी के सरबेला पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम कुश्मी से संबंधित कृषक भगलू मुखिया के कृषि भूमि में क्रॉप कटिंग कार्य का निष्पादन किया गया।क्रॉप कटिंग पश्चात उक्त वर्णित कृषकों में प्राप्त गेहूं उत्पादन के आधार पर क्षेत्र में उपज प्रति हेक्टेयर लगभग 27 एवं 26 क्विंटल आकलित की गई है।उक्त अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने क्रॉप कटिंग के उद्देश्यों के संबंध में बताया कि क्रॉप कटिंग का मुख्य उद्देश्य फसलों की वास्तविक उपज का आकलन करना है। यह प्रक्रिया फसल बीमा, मुआवजा, और कृषि उत्पादन की जानकारी के लिए आवश्यक है।क्रॉप कटिंग, जिसे फसल कटाई प्रयोग भी कहा जाता है। एक विशिष्ट क्षेत्र में फसल की कटाई करके उसकी उपज का अनुमान लगाने की प्रक्रिया है। यह आमतौर पर सरकारी योजनाओं और बीमा कंपनियों के लिए किया जाता है।उन्होंने बताया की क्रॉप कटिंग से फसल की औसत पैदावार का पता चलता है। जिससे कृषि उत्पादन का अनुमान लगाना आसान हो जाता है।जानकारी दी गई की फसल बीमा योजना के तहत, क्रॉप कटिंग के परिणाम नुकसान की स्थिति में मुआवजा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।क्रॉप कटिंग के आंकड़ों का उपयोग करके, किसी क्षेत्र में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जा सकता है।क्रॉप कटिंग के आंकड़े सरकार को खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं।उक्त अवसर पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषक हित से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई एवं उपस्थित कृषकों को जैविक कृषि एवं नवीनतम कृषि तकनीकों के महत्व के संबंध में बताया गया।उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह,उप निदेशक जन सम्पर्क सह प्रभारी डीपीआरओ,अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर,संबंधित बीडीओ,सीओ, शिरीष कुमार सहित बड़ी संख्या में कृषक एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *