सहरसा

SAHARSA NEWS : पहले सीसीटीवी का केवल काट छत में लगा एस्वेस्टस तोड़ दुकान में भीषण चोरी

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : इन दिनों सदर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।प्रतिदिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है।चोर अब रुपये और कीमती सामान के साथ-साथ आइसक्रीम और कोल्डड्रिंक भी चोरी करने से बाज नही आ रहा हैं।ताजा चोरी का मामला सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक के निकट घटी।जहां एक जेनरल स्टोर में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है।अज्ञात चोरों ने सबसे पहले दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को काट दिया। फिर, दुकान के ऊपर छत में लगे एस्वेस्टस को काट दिया। जिसके बाद चोर ऊपर से दुकान में दाखिल हो सका। फिर चोरों ने दुकान के पीछे गोदाम में लगे ताला को तोड़ दिया। गोदाम के अंदर दाखिल होकर आइस्क्रीम के काउंटर पर पहले बैठ कर आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक का मजा लिया।

जिसके बाद जाते-जाते लगभग 6 हजार का आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक चुरा कर अपने साथ ले गया था।अहले सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। तो उसके होश उड़ गए। दुकान का छत टूटा हुआ था। दुकान के पीछे गोदाम का ताला टूटा हुआ था। गोदाम के अंदर आइस्क्रीम बिखरा पड़ा था।पीड़ित दुकानदार मो रियाज अहमद उर्फ बबलू ने बताया कि चोरों ने करीब 6 हजार का आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक की चोरी कर ली है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई थी।सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुकान में चोरी की शिकायत मिली थी। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *