सहरसा

SAHARSA NEWS : महिषी के वीरगांव में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : वीरगांव पंचायत के पूर्व मुखिया सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र सिंह जीशू ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जब हमने अपने ग्राम वीरगांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई। इसके लिए मैंने अथक प्रयास किया, तब जाकर यह सम्भव हो सका शुक्रवार को इस पंचायत सरकार भवन के लेआउट उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष निर्माण कार्य का प्रारंभ हुआ। जिसका शिलान्यास आज महिषी प्रखंड विकास पदाधिकारी महिषी सुशील कुमार , पूर्व मुखिया शिवेन्द्र कुमार जीशू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस ऐतिहासिक कार्य के लिए हम सभी पंचायत वासियों को धन्यवाद देते हैं। पंचायत सरकार भवन 9 माह में बनकर तैयार होने के बाद प्रखंड स्तरीय सभी कार्य इस भवन में शुरू हो जायेगा। हम बेहतर शिक्षा और विकास में विश्वास करने वाले लोग हैं। उक्त अवसर पर संवेदक लोकेश सिंह, मुखिया अर्चना आनन्द, जलई थाना एसआई मोहमद हुसैन वार्ड सदस्य श्यामसुंदर राय,चंद्रमोहन राम, वकील ठाकुर, ममता कुमारी, रूना देवी,आशा देवी, विकास मित्र संगीता देवी शंकर यादव,सत्यदेव राम,नागेंद्र पासवान,सुमन राय,संजीत पासवान, केवल पासवान, भरत चौधरी,रविन्द्र राय,मोहमद अखलाक के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *