SAHARSA NEWS,अजय कुमार : नगर निगम बनने के बावजूद शहर के सभी वार्ड एवं सड़क पर गंदगी हटने का नाम नही ले रहा है।जबकि नगर निगम के द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किए जा रहे है।इसके बावजूद नगर निगम सहरसा के अकर्मण्यता का जीता जागता नमूना आपके सामने है ।दोपहर के 12:35 मिनट हो रहे है कुड़ा अभी तक नही उठा है।शहर के अति व्यस्ततम रोड बनगाँव रोड रूपवती गेट से लगभग 40 फीट पश्चिम तक बीच रोड पर कुडा का अंबार आप देख सकते है।अब तो हद हो गई।घर घर गीला ओर सुखा कुङा भी यही पर गिराने लगा है ।लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है लोग नाक पर रूमाल रखकर सङक पार करते हैं।
आसपास के दुकानों पर भी दुर्गंध के कारण बैठना मुश्किल हो गया है।रूपवती स्कूल में 800 छात्रा भी अपने नाक पर रूमाल रखकर स्कूल जाने आने को विवश है।आपके समाचार पत्र के माध्यम से नगर निगम के सक्षम पदाधिकारी इस पर संज्ञान लें।ओर अभी से यहाँ कुङा डम्प करना बंद करें।अनयत्र खाली जगह पर कुड़ डम्प हो जिससे सभी लोग राहत की सांस ले सके।छात्राओं ने बताया कि स्कूल के गेट पर बना मूत्रालय एवं कुड़ा कचरा रखने का स्थान बना दिया गया है जिसके कारण नाक पर रूमाल रखकर स्कूल जाना पड़ता है।वही गंदगी के कारण बीमार पड़ने की आशंका बनी हुई है।