SAHARSA NEWS : नवपदस्थापित उप शिक्षा निदेशक अमित कुमार का भव्य स्वागत, पूर्व निदेशक अनिल कुमार को दी विदाई
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : सहरसा जिले में नवपदस्थापित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अमित कुमार का पारंपरिक मिथिला रीति से पाग, चादर, माला और बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर स्थानांतरित पूर्व उप शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को भी ससम्मान विदाई दी गई। शिक्षक नेता श्री गौतम ने अनिल कुमार के दो वर्षों के कार्यकाल को उत्कृष्ट और सराहनीय बताया।
गौतम ने नए उप शिक्षा निदेशक अमित कुमार को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर अमित कुमार ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी, लेकिन शिक्षक भी बच्चों की पढ़ाई में पूरी निष्ठा से लगे रहें। कार्यक्रम में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र, डीईओ सुपौल संग्राम सिंह, डीईओ मधेपुरा, डीपीओ स्थापना संजय कुमार, डीपीओ रंजन शर्मा, शिक्षक जयकृष्ण कुमार, ओम शंकर, शशि सिंह, स्वतंत्र सिंह, ललित मिश्रा समेत कई गणमान्य शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।