SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित पीपरा बस्ती में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए।मारपीट में घायल पवनदेव कुमार उर्फ मंटू यादव को परिजनों ने पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां वे इलाजरत है।घायल के पिता उपेन्द्र यादव ने बताया कि उनके निजी जमीन पर शनिवार को उनका गोतिया सिकन्दर यादव, पुलेन यादव, बिपीन यादव, धीरेंद्र यादव सहित अन्य सदस्य हरबै हथियार से लैस होकर मिट्टी भराई कर कब्जा कर रहे थे।
उनके द्वारा मना करने पर सभी एकजुट होकर उन्हें मारपीट करने लगे। हल्ला पर जब उनका पुत्र पवनदेव बचाने पहुंचा। तो उनके सिर पर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। लूटपाट भी की गई थी।पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की हुई थी। कार्रवाई की जा रही हैं।