SAHARSA NEWS : महिषी प्रखंड में कोसी नदी का कहर – कुंदह-बड़वाही के बीच लूप टूटने से बाढ़ का खतरा, फसलें बर्बाद
SAHARSA NEWS, अजय कुमार : सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह और बड़वाही गांव के बीच कोसी नदी बांध पर बना लूप बुधवार दोपहर अचानक 80 से 90 मीटर की लंबाई में टूट गया, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया और मूंग-धान जैसी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। लूप टूटने की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुटे और ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर जनसहयोग से लूप की मरम्मत में जुट गए। देर शाम तक मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से कटाव को रोक दिया गया, लेकिन कच्ची मिट्टी से बना यह जुगाड़ कब तक कोसी नदी के दबाव को झेलेगा, इसे लेकर ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक जियो बैग या एचसीआर बैग से पक्की मरम्मत नहीं होती, तब तक दोबारा कटाव का खतरा बना रहेगा। लूप टूटने से कुंदह, कोड़ा टोला, रहमतगंज, भेलाही और बलिया सिमर जैसे गांवों की ओर तेजी से पानी फैलने लगा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग से तुरंत हस्तक्षेप कर स्थायी समाधान की मांग की है। प्रशासन को सूचना मिलने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोग खासे नाराज़ हैं।