SAHARSA NEWS : स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत सरकार के विशेष अतिथि होंगे मैथिली के युवा लेखक गुंजन श्री
SAHARSA NEWS,अजय कुमार : आगामी 15 अगस्त को भारत सरकार द्वारा दिल्ली स्थित लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मैथिली के युवा लेखक गुंजन श्री को आमंत्रित किया गया है।यह आमंत्रण प्रधानमंत्री युवा लेखक योजना के तहत चयनित लेखकों को मिला है। जिसके लिए रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय कार्यालय द्वारा भी जारी किया गया है।ज्ञात हो कि देशभर से चयनित 100 युवा लेखकों में से मैथिली भाषा से गुंजन श्री इकलौते लेखक हैं, जिन्हें यह आमंत्रण उनकी भाषायी लेखन यात्रा के लिए प्राप्त हुआ है। यह न सिर्फ मिथिला क्षेत्र बल्कि मैथिली भाषा के लिए भी महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। गुंजन श्री मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्राधीन रामनगर गांव निवासी मैथिली के लेखक कमल मोहन चुन्नू के पुत्र हैं और फिलवक्त पटना आईआईटी में कार्यरत हैं। गुंजन श्री मैथिली भाषा साहित्य के प्रमुख युवा लेखक हैं। इनकी अब तक चार किताबें ‘प्रेमक टाइमलाइन’, ‘तरहथ्थी पर समय’, ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में मिथिला के दलित समाजक योगदान’ और ‘समय-संदर्भ’ प्रकाशित है।वहीं पांचवीं पुस्तक ‘मर्सी’, जो कि यात्रा संस्मरण, प्रकाशाधीन है।
उल्लेखनीय है कि गुंजन श्री इससे पूर्व राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भी मैथिली भाषा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब तक 22 देशों में अपनी भाषा और साहित्य को लेकर संवाद कर चुके हैं।बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन युवा लेखकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास अर्थात् एनबीटी को यात्रा और आवास की व्यवस्था के लिए नोडल संस्था नियुक्त किया गया है। स्पष्ट है कि यह अवसर न केवल युवा लेखकों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि भारतीय भाषाओं और साहित्यिक विविधता को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है।गुंजन श्री के इस उपलब्धि को लेकर मैथिली साहित्य समाज में हर्ष व्यप्त है। इस उपलब्धि पर मैथिली के चर्चित साहित्यकार मैथिल प्रशान्त, आनंद मोहन झा, प्रभंजन कुमार राहुल, प्रीति झा,शिवेश झा शिव, अक्षय आनंद सन्नी, कमलेश प्रमेन्द्र, डा कुलानंद झा, मुख्तार आलम,
सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।