सहरसा

SAHARSA NEWS : कोसी नदी में लगातार जलवृद्धि के कारण घोघसम गांव में कटाव का सांसद प्रतिनिधि ने लिया जायजा

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : कोसी नदी में लगातार जलवृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र के घोघसम गांव स्थित वार्ड संख्या चार और पांच में तेज़ी से कटाव जारी है। कटाव के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों को लेकर चिंतित हैं। रविवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रितेश रंजन ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने तुरंत एसडीएम आलोक राय, सीओ शुभम वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर राहत और बचाव कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया।सांसद प्रतिनिधि के आग्रह पर सीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच दर्जन से अधिक प्रभावित परिवारों के बीच प्लास्टिक शीट का वितरण कराया। ताकि लोग अस्थायी रूप से अपनी सुरक्षा कर सके।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि यदि जल्द राहत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो जो घर बचे हैं, वे भी नदी की धार में समा जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पहले भी कोसी नदी के कटाव के कारण सैकड़ों परिवारों के घर जलमग्न हो चुके हैं।रितेश रंजन ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर कटाव प्रभावित इलाके में शीघ्र निरीक्षण और स्थायी राहत कार्य शुरू करने की मांग की। विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिया कि जल्द ही टीम भेजकर राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।मौके पर पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह, समिति प्रतिनिधि सुभाष साह जी, जग्गा यादव, पारस भगत, सुभाष चंद्रा,रौशन राज बादशाह, अजय कुमार, रौशन गांधी,करण भगत सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *