SAHARSA NEWS,अजय कुमार : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (पटना) के निदेश के आलोक में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जन समुदाय को जागरूक करने और योग्य दंपतियों को सेवा प्रदान करने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में मंगलवार को परिवार नियोजन सेवाओं हेतु उपस्थित सभी एएनएम और आशा को जानकारी प्रदान किया गया।चर्चा में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद कुमार ने सभी आशा को 10 जुलाई तक योग्य दंपतियों का पंक्ति सूची तैयार करके कार्यालय में जमा करने को कहा गया है तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार द्वारा प्रत्येक आशा को पांच-पांच महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी वाले लाभार्थियों को सेवा दिलवाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि पखवारा के दौरान बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन सेवा दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। पखवारा के दौरान सामुदायिक जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने एएनएम को निर्देश दिया कि पखवारा के दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर सास-बहु-बेटी सम्मेलन भी आयोजित किया जाना है। फाइलेरिया और कालाजार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, साथ ही साथ कोई भी फाइलेरिया यानी हाथी पांव से कोई मरीज ग्रसित है तो उसे दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है इसके बारे मे भी चर्चा की गई। जिस व्यक्ति को दो सप्ताह से बुखार हैं तो वैसे मरीज की कालाजार की जांच करवाना आवश्यक होता है इसके बारे में भी चर्चा की गई।इस बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद कुमार, प्रखण्ड लेखापाल मुकेश कुमार के अलावे पीएसआई इंडिया से जिला प्रतिनिधि मासूम इकबाल और प्रफुल कुमार शर्मा, पिरामल स्वास्थ्य से जिला प्रतिनिधि अखिलेश वासुदेव,आलोक कुमार और राजेश कुमार उपस्थित थे।