सहरसा

SAHARSA NEWS : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन सतर्क

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

साथ ही, सूचना के त्वरित संप्रेषण और कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा जाएगा। सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मुहर्रम आयोजन के दौरान पूर्व से अनुमोदित मार्गों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने पूर्व की भांति इस बार भी पर्व के शांतिपूर्ण संचालन में पूर्ण सहयोग और सहभागिता की प्रतिबद्धता जताई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *