सहरसा

SAHARSA NEWS : पंजाब नैशनल बैंक द्वारा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन,जीविका दीदियों को मिला प्रोत्साहन

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने, स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों के कृषि तथा लघु उ‌द्योग से सम्बंधित आधारभूत संरचनाओं को वित्तपोषण कर उसे मजबूती प्रदान करने तथा स्वयंवर सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रेक्षागृह सहरसा में कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उदघटना मुख्य अतिथि अनिल कुमार, परियोजना प्रबंधक (राज्य) कृषि, जीविका राज कुमार, एलडीएम, सहरसा एवं शैलेश कुमार मिश्रा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कृषि प्रसार कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुडी जीविका दीदीयों ने अपने अनुभव साझा की। साथ ही, जीविका दीदियों द्वारा उपस्थित बैंक के मौजू‌दा एवं संभावित ग्राहकों को जीविका के महत्त्व को समझा गया। मुख्य अथिति के रूप में पधारें अनिल कुमार ने पंजाब नैशनल बैंक के इस पहल की सराहना की। एलडीएम राज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की जीविका दीदियों ने आज यह बता दिया है कि गाँव की महिलाएं केवल अपने घर की चाहरदीवारी तक सीमित नहीं है बल्कि वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर लघु उ‌द्योग स्थापित कर देश के विकास में योगदान दे रही है।

साथ ही, उन्होंने सभी को बिचौलियों सावधान रहने की भी हिदायत दी। मंडल प्रमुख शैलेश कुमार मिश्रा द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं कृषि अवसंरचना कोष से सम्बंधित जानकारी ग्राहकों को दी गई। इस कृषि प्रसार कार्यक्रम में विभन्न स्टाल लगाएं गए एवं वहाँ मौजूद कृषकों, दीदियों एवं ग्राहकों को बैंक के विभन्न उत्पादों की जानकारी दी गई। जीविका दीदियों द्वारा बनाए जाने वाली विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार, जिला उद्योग पदाधिकारी, अभिषेक कुमार, डीडीएम, नाबार्ड एवं मुख्य प्रबंधक अविनाश कुमार, श्री आशुतोष कुमार, रैम प्रमुख मनोज कुमार एवं सहरसा जिले के विभिन्न शाखाओं से पधारें शाखा प्रबंधक सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *