सहरसा

SAHARSA NEWS : प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन जल्द करने को लेकर

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : शहर के पर्यटन स्थल मत्स्य गंधा अवस्थित होटल कोशी विहार में रविवार को जिले के प्रधान शिक्षक सफल अभ्यर्थियों की एक बैठक चंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी ने परीक्षा के एक साल बाद भी पदस्थापना नहीं करने को लेकर राज्य सरकार के प्रति गहरा क्षोभ व्यक्त किया। शिक्षकों ने कहा कि जिला आवंटन से नाराज कुछ शिक्षकों के कारण कोर्ट की आड़ में सरकार आँख- मिचौनी खेल रही है। जबकि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में स्थायी प्रधान शिक्षक के अभाव में प्रबंधन सही से नहीं हो पा रहा है। सरकार के उदासीन और ढुलमुल पदस्थापन नीति को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से 25 सदस्यों की जिला स्तरीय प्रधान शिक्षक पदस्थापन संघर्ष समिति की गठन की गई। जिसके संयोजक कमलेश कुमार कमल सह संयोजक चंदन कुमार और मो. मंजर आलम और कोषाध्यक्ष:रौशन कुमार भगत चुने गए।बैठक में मुख्य रूप से संतोष कुमार पटेल,राजा रमन रॉय,धनंजय कुमार,रंजू लता, राजीव कुमार राय,विपिन मिस्त्री,सुदर्शन कुमार,अबुल कासिम, छोटेलाल पासवान,राजेश कुमार ,राम कुमार, सरोज कुमार साह एवं बिपिन कुमार आदि शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *