सहरसा

SAHARSA NEWS : बीलीस सत्र-2024-25 का पंजीयन 20 जुलाई तक निर्धारित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ लाइब्रेरियन ईनफोरमेशन सांईस सत्र -2024-25 में नामांकित छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन पंजीयन हेतु मौलाना मजरूल हक आरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अनवारुल अंसारी द्वारा जारी पत्रांक के आलोक में ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा विश्वविद्यालय अधिसूचना के अनुरूप महाविद्यालय में पंजीयन फार्म भरने की अंतिम तिथि बीस जुलाई निर्धारित किया गया है। एवं मुल कागजात के साथ विश्वविद्यालय में पच्चीस जुलाई तक अंतिम रूप से जमा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एग्यारह जुलाई से पंजीयन फार्म भरने की प्रकिया प्रारंभ होगी।जिसमें छात्र सी एल सी एवं माइग्रेशन की मुल प्रतिक साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति स्व अधिप्रमाणित जमा करना अवश्यक है।उक्त जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु नामांकन प्रभारी श्रीनिवास कुमार एवं वित्तीय प्रभारी रंजन कुमार को अधिकृत किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *