सहरसा

SAHARSA NEWS : भारत उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण के अद्यतन प्रगति की समीक्षा

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में सहरसा एवं मधेपुरा में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु सहरसा सूचना विज्ञान केंद्र में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में दीपेश कुमार, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक हिमांशु एवं जिलांतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे,जबकि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेपुरा एवं संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।समीक्षा क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा बैठक में सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या,मतदान केंद्रों की संख्या,मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की संख्या सहित प्रगणन प्रपत्र के वितरण,संग्रहण एवं अपलोडिंग तथा निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन हेतु प्रतिदिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई।

समीक्षा के क्रम में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा कार्य के त्वरित व गुणवतापूर्ण निष्पादन निमित अतिरिक्त कर्मियों के रूप में स्वयंसेवकों की तैनाती,स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया गया।उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा सहरसा एवं मधेपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में इसके क्रियान्वयन में और तेजी लाने हेतु कार्ययोजना के संबंध में सहरसा व मधेपुरा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से पूछताछ की गई एवं इसके ठोस क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में अपर समाहर्त्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व सिमरी बख्तियारपुर,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *