सहरसा

SAHARSA NEWS : संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय प्रेक्षागृह में गुरुवार को संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता साजन शर्मा, संचालन अमीर राम, कार्यक्रम संयोजक महेंद्र राम द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के मंत्री मंत्री जनक राम,पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन एवं महामंत्री शिवेश राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।वहीं उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने संत रविदास के इतिहास को उजागर किया।बिहार सरकार के मंत्री जनक राम एवं डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बाबा साहब का कहना था यदि गुलाम को गुलामी का एहसास करा दे तो वह स्वयं गुलामी की बेरी को तोड़ देगा।इसके शिक्षा बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिसके पुरखे संविधान को तोड़ मरोड़ दिया। आज उसके वंशज संविधान को दिखाकर लोगों को बरगलाया जा रहा है।

आज संविधान को कमजोर जातियों के बीच डायरी की तरह दिखाई जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत अधिकार एनडीए ही दिला रही है।एनडीए शासन काल में कमजोर जाति के लोगों के उत्थान के लिए दिन रात प्रयास किया जा रहा हैं।देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा साहब अंबेडकर को उचित सम्मान देते हुए समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास कर रहे है।मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर को गद्दार बताया और दो-दो बार लोकसभा चुनाव में हारने का काम किया। वहीं बाबू जगजीवन राम को भी पीएम बनने से रोका जबकि बिहार में रामसुंदर दास को नहीं बनने दिया। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि दी। लोकसभा में उनका चित्र लगाया। साथ ही उनकी जन्म स्थान शिक्षण स्थान कर्म क्षेत्र एवं मरण स्थल को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया।वही संत रविदास जयंती का राजकीय महोत्सव मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की हालत बद से बदतर था। आज गांव गांव गली गली में विकास की रोशनी पहुंचाया जा रहा है। जिसका सबसे अधिक लाभ कमजोर जातियों को ही मिल रहा है। इस मौके पर दलित समाज के प्रमुख लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव,सुग्रीव रविदास, राम नरेश सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, माधव चौधरी, राजीव रंजन, रितेश रंजन, डॉक्टर शिलेंद्र कुमार, सुमित सिन्हा,भैरव झा,प्रकाश राम,सुरेंद्र राम, महेश्वरी राम,चंद्रेश्वरी राम रामचंद्र राम,भरत राम,सहित अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि गरीबों को गरीबी से निकलना कि एनडीए का एकमात्र उद्देश्य है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *