SAHARSA NEWS : सिंचाई विभाग के वेतनभोगी कर्मचारियों का सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : मौसमी-दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से काम लेने के बाबजूद भी मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं करने के खिलाफ सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यूनियन(महासंघ गोपगुट) के बैनर तले कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल सहरसा के समक्ष विशाल आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं कार्यालय का घेराव जमकर हल्ला बोला। सम्बोधित करते हुए कर्मचारी महासंघ(गोपगुट) के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि नहरी क्षेत्र के किसानों को खेत तक पानी पहुंचाने के नाम पर विभाग में सैकड़ो करोड़ का घोटाला हो रहा है लेकिन नहर पर काम करने वाले मौसमी मजदूरों के मजदूरी देने के लिए राशि नहीं है इस मजदूरी घोटाला का जाँच होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी बिजली मिस्त्री, प्लम्बर, खानशामा, सफाईकर्मी को पिछले एक वर्ष से आवंटन का बहाना बनाकर मजदूरी नहीं दिया l

तत्काल इनलोगों को वेतन दे. महासंघ(गोपगुट) के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आगे अनिश्चित आंदोलन करेंगे. धरना-प्रदर्शन भाकपा माले के युवा नेता कुंदन यादव एवं वरिष्ठ नेता विक्की राम ने भी सम्बोधित किया। मौके पर मौसमी कर्मचारी यूनियन के नेता ललन झा, बिजेंद्र यादव, बैद्यनाथ यादव, अरविंद कुमार पांडेय, शशि कुमार, राहुल कुमार, विजय यादव, महावीर मल्लिक, अरुण यादव, माहेश्वरी यादव, महेश राजभर, अब्दुल मजीद, अरविन्द यादव सहित सैकड़ो मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *