सहरसा

SAHARSA NEWS : सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई बढोत्तरी,जिले के पेंशनार्थियों में काफी हर्ष

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : आपदा प्रबंधन बिहार-सह- प्रभारी मंत्री विजय कुमार मंडल द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत पेंशनधारियों को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से माह जून- 2025 की पेंशन राशि अंतरित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस वृहद कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्बोधित किया गया। जिसको टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, अथवा अन्य स्क्रीन के माध्यम से जिला के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया ।वही 400 रुपए से पेंशन की राशि 1100 रूपये किए जाने से सहरसा जिले के पेंशनार्थियों में काफी हर्ष की स्थिति देखी गई।
समारोह में मंत्री ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र या कहीं भी कार्यक्रम में जाते थे, तो पेंशनार्थियों की मांग रहती थी कि पेंशन की राशि बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया और इसकी राशि को लगभग तीन गुणा करने का काम किया गया जिससे पेंशनधारियों में अपार खुशी है।
सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया गया।जिले में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विकाश भवन के सभागार में किया गया ।जिसमें मंत्री आपदा प्रबंधन सह प्रभारी मंत्री सहरसा , जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डी आर डी ए डायरेक्टर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं जिला के निकटतम 75 पेंशनधारी की उपस्थिति रही।जिले के 2,34,092 पेंशनधारियों की पेंशन राशि 400 रूपए प्रतिमाह से बढ़कर 1100 रूपए प्रतिमाह हो गई है।

इसके अतिरिक्त 10 प्रखंड, 04 नगर पंचायत,01 नगर परिषद,01 नगर निगम, 135 पंचायत के पंचायत भवन तथा 714 विद्यालयों सहित कुल 866 स्थलों पर डिजिटल माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को प्रदर्शित किया गया एवम् उनके वीडियो संदेश को दिखाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनार्थियो ने भाग लिया ।राज्य स्तर से उपनिदेशक, समाज कल्याण को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया था जिनके द्वारा कहरा तथा महिषी प्रखंड के कई केंद्रों का भ्रमण किया गया ।अंत में मंत्री द्वारा जिले के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि के लिए शुभकामनाएं दिया गया एवं बिहार सरकार की इस पहल की सहारना करते हुए इस पहल से समाज के सभी वृद्धजन, दिव्यांग जन एवं विधवा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी बताया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *