सहरसा

SAHARSA NEWS : जिले के बिजलपुर पंचायत में मुखिया पद के उपचुनाव में यशोधर ठाकुर के विजयी होने पर नाई संघ ने सम्मानित किया

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला के सत्तर कैटया प्रखंड के बिजलपुर पंचायत मे हुए उपचुनाव मे मुखिया पद पर यशोधर ठाकुर जी के निर्वाचित होने पर शनिवार की संध्या मे नाई संघ सहरसा के द्वारा उनके आवास पर नवनिर्वाचित मुखिया का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l मालूम हो यशोधार ठाकुर वार्ड सदस्य से लेकर पैक्स सदस्य होते सरपंच पद पर बेहतरीन काम का नातीजा जनता ने हुए उपचुनाव मे मुखिया पद पर शानदार ढंग से विजय हुए l सम्मान समारोह का अध्यक्षता नाई संघ सहरसा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर एवं संचालन सचिव शिवशंकर ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री पवन ठाकुर ने किया l मुखिया जी के सम्मानित करते हुए भाजपा के जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि कोई भी समाज जब तक समाज एकजुट नही होगा तब तक उस समाज का विकास सभंव नही है l उन्होंने कहा कि जो समाज एकजुट रहता है उसका पूंछ समाजिक और राजनैतिक रूप मे हमेशा रहता है l आज के समय मे जीवन मे मजबूती से जीवन यापन करने के लिए राजनैतिक शाक्ति की आवश्यकता निंतात अवश्यक है l

जिस समाज का राजनैतिक प्रभाव शून्य है l वैसे शून्य समाज को कोई पुछने वाला नही रहता है l नाई संघ के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर ने मुखिया जी को सम्मानित करते हुए कहा कि हम समुह संग समाजिक समरसता ,समाजिक एकता मे विश्वास करने वाले लोग है l अखंडता किसी भी जात -समाज के साथ राष्ट्र के विकास का अवरोधक होता है.इसलिए एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव मे अपने समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकता की निंतात अवश्यक है. सचिव शिवशंकर ठाकुर ने जीते हुए स्वाजाति मुखिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजिक संगठन पर बैठक का दौर निरंतर चलता रहता है l आज लगातार हमारे समाज के साथ छल किया जा रहा है l संगठन मंत्री पवन ठाकुर ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर सभी राजनैतिक दल के लोग कर्पूरी ठाकुर को जननायक बताकर अपना राजनैतिक रोटी सेकने का काम करती है. लेकिन उनका प्रतिमा हर जिला मुख्यालय में लगे इसको लेकर कोई चहलकदमी नही करता है l हमारा समाज सबकुछ देख रहा है.इस अनदेखी को समाज बर्दाश्त नही करेगा l इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिलीप भारती, उपकोषाध्यक्ष देबू ठाकुर, तारणी ठाकुर, रविंद्र ठाकुर,मिथिलेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, बबलू ठाकुर आदि ने मुखिया जी को सम्मानित करते हुए समाजिक एकजुटता पर बल दिया l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *