सहरसा

SAHARSA NEWS : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर में तीन शिक्षिकाओं को दी गई भावभीनी विदाई

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बसंतपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थानांतरण के उपरांत शिक्षिका रंजना भारती, नीतू कुमारी और कुमारी निहरिका को विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने तीनों शिक्षिकाओं को चादर, पाग व माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय के प्रति उनकी निष्ठा, बच्चों के प्रति स्नेह और पढ़ाई में विशेष रुचि को सराहा।

कार्यक्रम में शिक्षक मनीष गर्ग, मनीष कुमार, मृत्युंजय आजाद, मोहम्मद अब्दुल कासिम, प्रिया रंजन कुमार, श्याम किशोर मेहता, कांचू कुमारी, गीता कुमारी और सुधा कुमारी सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार, मध्य विद्यालय सोनपुरा के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह, एनपीएस मधुकरपट्टी के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सिंह और कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह व्यवस्थापक बृजेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *