सहरसा

SAHARSA NEWS : रोजगार मेला आयोजन को लेकर युवा कांग्रेस नें युवाओं का किया मार्गदर्शन

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सहरसा में युवा कांग्रेस कमिटि द्वारा मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। युवा कांग्रेस कमेटी के द्वारा इसका एक ही मुख्य उद्देश्य था कि आगामी 19 जुलाई 2025 को पटना के ज्ञान भवन में भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। जिसमें 225 कंपनियां बिहार में आ रही है और यहां मैट्रिक पास इंटर पास स्नातक पास तथा अन्य कैटिगरी के युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है।इससे पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिल्ली और राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की गई। जिसमें करीब 7000 से अधिक युवाओं को नौकरी मिल गई है।

बिहार के युवाओं से भी विनम्र निवेदन है कि अपने-अपने कागजात के साथ ज्ञान भवन पटना पहुंचे और अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा कर कंपनियों के सामने इंटरव्यू दे। प्रेस वार्ता के दौरान एआईआईसीसी ऑब्जर्वर राजू बहादुर निषाद, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज निराला नें कहा देश मे बढ रहे बेरोजगारी के कारण युवा नौकरी के लिए दरबदर की ठोकर खा रहे है।युवा कांग्रेस नें रोजगार मेला के माध्यम सें युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री प्रसाद यादव,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस रामशरण कुमार, डेविड यादव,विवेक कुमार यादव, रविकांत राजा,पुसकर यादव सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *