सहरसा

SAHARSA NEWS : अनुमंडल अस्पताल की बदहाली पर चौथे दिन भी जारी रहा युवा क्रांति का अनशन,स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : अनुमंडल अस्पताल की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था और उपेक्षा के खिलाफ युवा क्रांति द्वारा जारी अनशन शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। संगठन के अध्यक्ष खगेश कुमार अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल करने से लेकर डॉक्टरों और उपकरणों की नियमित उपलब्धता जैसी मांगों को लेकर युवा क्रांति की यह जनआंदोलन बनती जा रही है।इसी क्रम में शनिवार को युवा क्रांति की टीम ने स्टेशन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तथा खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा का पुतला दहन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर वर्षों से अनदेखी हो रही है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर पीछे हट जाते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता गदर ग्लोबर ने की।

जिसमें बड़ी संख्या में युवा और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच से बोलते हुए बिमलेश भगत, पंकज निगम, सिंपल, राजा, रौशन, संदीप यादव, अमरजीत यादव और सुधांशु ने कहा कि जब तक अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, आंदोलन और तेज किया जाएगा।इस आंदोलन को और बल मिला जब एनएसयूआई सहरसा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार भी अनशन स्थल पर पहुंचे और खगेश कुमार को समर्थन देते हुए कहा कि जनता की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द समाधान नहीं करती तो यह जन आंदोलन राज्यव्यापी आंदोलन का रूप ले सकता है।उल्लेखनीय है कि अनुमंडल अस्पताल में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न उपकरण और न ही जरूरी जांच की सुविधा। अल्ट्रासाउंड सेवा पिछले दो वर्षों से बंद है। ऐसे में मरीजों को मजबूरन निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता है।प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित नहीं, बल्कि आम लोगों की जरूरतों की पूर्ति के लिए है। यदि सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए, तो युवा क्रांति और उग्र आंदोलन के लिए तैयार है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *