Purnia News
पूर्णिया

श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति, श्रीराम सेवा संघ के महा सेवा शिविर में उपलब्ध कराएगी रसोईया

पूर्णिया: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला जो इस वर्ष 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया द्वारा बांका जिले के कटोरिया देवाशी में शिवभक्त कांवरियों के सम्यक सेवा के लिए 30 दिवसीय महा सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कांवर यात्रियों के लिए भोजन -नाश्ता,चाय,गर्म पानी आदि तैयार करने में रसोयियों की अहम भूमिका होती है। जो लगातार 24 घंटे तीसों दिन अनवरत रूप से सेवा देते हैं।

श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक एवं श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति के सदस्य श्री राणा प्रताप सिंह के अनुरोध पर मंदिर समिति ने रविवार के सुबह बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि श्रीराम सेवा संघ द्वारा लगाए जाने वाले महा सेवा शिविर में रसोयियों का सारा खर्च श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति आर एन साह चौक पूर्णिया वहन करेगी। मंदिर समिति के सचिव श्री आदित्य कर्ण ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग कर रसोईया के खर्च को पुरा करेंगे।

साथ ही 12 जुलाई को महा शिविर के होने वाले उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। बैठक में शामिल श्रीराम सेवा संघ के श्री राणा प्रताप सिंह एवं आतिश सनातनी ने इस सहयोग के लिए मंदिर समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के आदित्य कर्ण, नवीन कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार सरोज, मुरारी सिंह, पवन कुमार पोद्दार, राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, प्रमोद पंसारी आमंत्रित सदस्य ब्रजभूषण सिंह सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *