पूर्णिया: Bihar Election 2025 पूर्णिया जिले की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने 12 नवंबर 2025 को पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल स्थित वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) का निरीक्षण किया, जहां 7 विधानसभा क्षेत्रों के पोल्ड EVM-VVPAT की 3-स्तरीय सुरक्षा (CAPF इनर, स्टेट आर्म्ड मिडिल, जिला पुलिस आउटर) और 24×7 CCTV निगरानी की समीक्षा की। साथ ही, 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया, जिसमें उम्मीदवार एजेंटों के लिए कंट्रोल रूम CCTV डिस्प्ले, दंडाधिकारी तैनाती, वीडियोग्राफी और लॉग बुक व्यवस्था शामिल है, ताकि निष्पक्ष गणना सुनिश्चित हो।
TAGGED:Bihar Election 2025

