SAHARSA NEWS-अजय कुमार : पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा सहरसा में दस्तक देगा 25 मार्च के रात्रि बनगांव कुटी के पास होगा नुक्कड़ सभा अगले दिन 26 मार्च के सुबह 8 बजे बनगांव के कलावती मैदान से कांग्रेस कन्हैया कुमार शुरु करेंगे पदयात्रा जो बरियाही, रहुआमणि, कहरा कुटी, नेताजी सुभाष चौक,मीर टोला, महावीर चौक,शंकर चौक,डीबी रोड, थाना चौक,कुंवर सिंह चौक,कचहरी होते हुए कांग्रेस कार्यालय जहाँ भोजन और विश्राम के बाद यात्रा पुनः कोशी चौक,गौतम नगर, बम्पर चौक, पंचवटी, गंगजला,बस अड्डा, प्रशांत मोड़, पूरब बाजर होते हुए सहरसा बस्ती में यात्रा विराम और नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव सुदीप कुमार सुमन कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई, युवा कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कार्य योजना तैयार कर प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया।कार्यक्रम के सफलता के लिए कांग्रेस कमिटी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश,एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय नेता मनीष कुमार, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निरज निराला NSUI जिला अध्यक्ष विराज काश्यप को संयुक्त रूप से अभियान समिति का संयोजक बनाए गए हैं।