ARARIA NEWS,प्रिंस कुमार : आज फारबिसगंज बुनियाद केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अनुमंडल स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वृद्धजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जनार्दन प्रसाद (90 वर्ष), निर्माता-भारत माता मंदिर, की गरिमामयी अध्यक्षता में हुआ। हरिपुर वृद्धजन संघ से श्री सदानंद मेहता अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बुनियाद केंद्र से जुड़े चयनित विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विजेता सूची इस प्रकार है:
✦ लेखन प्रतियोगिता
* प्रथम – निशा
* द्वितीय – पायल
* तृतीय – शिवेंद्र
✦ चित्रांकन प्रतियोगिता
* प्रथम – प्रगति भगत
* द्वितीय – श्रवण कुमार
* तृतीय – अंकुश
✦ स्लोगन प्रतियोगिता
* प्रथम – आरुषि राज
* द्वितीय – निशा
* तृतीय – शीतल
कार्यक्रम में आलोक डुग्गर द्वारा अत्यंत प्रेरक उद्बोधन दिया गया, जिसने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। जिला प्रबंधक, सक्षम, नवीन कुमार नवीन द्वारा वृद्धजनों के लिए संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया तथा श्रवण कुमार की कथा से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सक्षम टीम से लेखापाल पुष्कर पुष्प, केंद्र प्रबंधक प्रभारी राजेश कुमार, केस मैनेजर: करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार, सुरक्षा प्रहरी एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

