पुलिस अधीक्षक महोदया को ताइक्वांडो एसोसिएशन पूर्णिया एवं ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के द्वार सम्मानित किया गया ।

PURNIA NEWS : ताइक्वांडो संगठन के सचिव संतोष चौहान, ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिकेत कुमार सिंह तथा ताइक्वांडो एसोसिएशन की बालिकाओं ने पूर्णिया के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सम्मानित किया। संस्था के सदस्य कुमार शुभम वर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्णिया की जनता ने पूरी निष्ठा से मतदान किया, जिसका श्रेय जिला प्रशासन, पुलिस विभाग तथा सभी मतदान कर्मियों को जाता है।
उन्होंने बताया कि जिस तरह सभी वर्गों ने चुनाव में जिम्मेदारी से भागीदारी निभाई, उससे जिला की कानून-व्यवस्था पर गर्व महसूस होता है।

संस्था के सचिव संतोष चौहान ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस कप्तान ने 24 घंटे तत्पर रहकर चुनाव की व्यवस्था संभाली और एक आदर्श प्रशासनिक टीम के रूप में कार्य किया। संस्था की बच्चियों ने उन्हें अपना आदर्श बताते हुए सम्मानित किया। वहीं, स्कूल डायरेक्टर अनिकेत सिंह ने कहा कि जिले में प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित हुआ है। किसी भी नागरिक को परेशानी होने पर वे सीधे जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से मिल पाते हैं, जिससे जिले में शांति और विश्वास का वातावरण बना हुआ है। कार्यक्रम में संस्था की बच्चियाँ — टिया झा, श्रद्धा राजपूत, इशिता कुमारी, साक्षी झा, दिव्या भारती और उत्सव आनंद — ने खुशी व्यक्त करते हुए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया और आगे चलकर उनके जैसा बनने की प्रेरणा ली।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर