सहरसा

SAHARSA NEWS : बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय अनुमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम समापन उपरांत शिक्षक सुदर्शन कुमार गौतम को किया सम्मानित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सिमरी बख्तियारपुरअनुमंडल कार्यालय परिसर में बिहार दिवस के मौके पर तीन दिवसीय अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाध्यापक सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन, डी. सी.एल.आर.ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सलखुआ,वनमा ईटहरी,सिमरी बख्तियारपुर तीनों प्रखंड के विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम क्विज, पेंटिंग, रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा क्षेत्र के चिड़ैया संकूल के मध्य विद्यालय रैठी व अन्य स्कूलों के बच्चों ने क्विज, पेंटिंग, रंगोली और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने स्वागत गान से लेकर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। मध्य विद्यालय रैठी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा लूंगी डांस, जलवा- जलवा, मेरा रंग दे बसंती चोला अनुमंडल पदाधिकारी समेत आए हुए सभी पदाधिकारी एवं श्रोतागण को दिल खुश कर दिए।नन्हें मुन्ने अपने प्रतिभा दिखाकर, अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन, आर.ओ. खुशबू कुमारी सभी इतना खुश हो गए कि फिर से लूंगी डांस कार्यक्रम दोबारा मध्य विद्यालय रैठी के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा करवाया गया।अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय रैठी के नन्हें मुन्ने बच्चें एवं प्रधानाध्यापक सुदर्शन कुमार गौतम की खूब सराहना की सफल छात्र छात्राओं के अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को भी अनुमंडल पदाधिकारी अनिषा सिंह ने पुरस्कार व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने बताया कि बिहार दिवस पर अनुमंडल स्तर पर स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की ललक बढ़ती है और ग्रामीण स्तर के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *