अमौर : – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नितेंद्र पंचायत के मध्य विद्यालय बेलगच्छी में पद स्थापित चार शिक्षकों का स्थानांतरण हो जाने पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने गमगीन आंखों से दी विदाई। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं ने गमगीन आंखों से विदाई दी।शिक्षकों में सुमन राज,आरती कुमारी,सोनू कुमार,इबरत प्रवीण शामिल है । इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक शाहबाज आलम ने शिक्षकों की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने सेवा काल में छात्रों को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा दिलाने के लिए किसी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ा ।
छात्रों के साथ ही साथ अभिभावकों के साथ भी शिक्षकों का काफी अच्छा व्यवहार रहा है । वहीं शिक्षक निर्देश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के अंदर जिस तरह की गुणवत्ता होनी चाहिए । ठीक उसी प्रकार चारौं शिक्षकों में गुणवत्ता मौजूद है । चारों शिक्षकों ने अपने सेवा काल में जिस शैली से छात्रों को शिक्षा दी है । इसका परिणाम हमलोगों को साफ दिखने को मिला है कि काफी संख्या में छात्रों ने अपने – अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । वहीं शिक्षिका सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चारों शिक्षक अपने ईमानदारी से जाने जाते हैं ।चारों शिक्षक अपने सेवा काल में हमेशा समयानुसार विधालय आए हैं । एंव विधालय का समय समाप्त होने के उपरांत ही विधालय से अनुपस्थित हुए हैं । यही वजह है कि छात्रों, अभिभावकों एंव ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों से इतना प्रेम करते हैं ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी शिक्षकों सम्मानित एवं बुजुर्ग समाजसेवी श्री पंचानन ठाकुर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वरीय शिक्षिका मधुलिका कुमारी ने सभी शिक्षकों को माला पहनाकर एवं गले लगाकर गमगीन आंखों से सम्मानित किया। विद्यालय शिक्षा समिति सचिव शर्मिला देवी ने सभी शिक्षकों को माला पहनकर गमगीन आंखों से दि बिदाई।समारोह में मौजूद लोगों ने नम आँखों से चारों शिक्षकों को विदाई दी एंव कहा कि अब हम लोगों को हमेशा शिक्षकों की कमी महसूस रहेगी । समझ में मो० शाहबाज आलम(प्रधानाध्यापक),निर्देश कुमार, नूरुल अमीन अंसारी, जयंत राय, अशफाक आलम, मधुलिका कुमारी, सोनी कुमारी , सोनाली , शमीमा खातून, कविता कुमारी, सचिव शर्मिला देवी, बुजुर्ग समाजसेवी पंचानंद ठाकुर, वार्ड सदस्य मो तूफान आलम, कमल नारायण चौधरी, कमल प्रसाद यादव एवं मुख्तार आलम सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद थे ।



