पूर्णिया: पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक से टेम्पू चालक द्वारा नकद 1500 रुपये लूटने की घटना सामने आई है। घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब वादी विनोद यादव, पिता बिन्देश्वरी यादव, निवासी माली तेलिहारी (वार्ड नं 02) टेम्पू से बस स्टैंड से लाइन बाजार जा रहे थे। वादी के अनुसार, टेम्पू चालक और उसके साथियों ने उनसे 1500 रुपये छीन लिए और भागने का प्रयास किया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टेम्पू चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना तुरन्त के०हाट थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आफताब आलम (26 वर्ष), पिता मोहम्मद शमशेर आलम, निवासी लाइन बाजार, लूट मोहल्ला, वार्ड नं 29, थाना सहायक खजांची, जिला पूर्णिया बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर पीड़ित से छीने गए 1500 रुपये बरामद कर लिए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अन्य फरार सहयोगियों की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। पूर्णिया पुलिस ने एक बार फिर अपने त्वरित कार्रवाई से आमजन में विश्वास बहाल किया है और ‘जन विश्वास, संकल्प हमारा’ की भावना को मजबूती दी है।