पूर्णियाँ में नशे का काला खेल हुआ बेनकाब, 202 ग्राम स्मैक, ₹6,200 नकद और 3 मोबाइल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पॉवर ग्रिड के पास पुलिस की सटीक दबिश, बिहार पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई से मचा हड़कंप!
पूर्णिया: बिहार के पूर्णियाँ जिले में नशा के खिलाफ चल रही मुहिम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब 1 जुलाई की शाम डंगराहा ओपी के सतर्क पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों ने पॉवर ग्रिड के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध पैदल व्यक्तियों को भागते हुए देख लिया और बिना वक्त गंवाए फिल्मी स्टाइल में उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपनी पहचान सन्नी कुमार (22 वर्ष), पिता विनोद शर्मा, निवासी रामबाग, वार्ड नंबर 30, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ और सौरभ भारती (19 वर्ष), पिता शारदानन्द यादव, निवासी अर्बना चकला, वार्ड नंबर 01, थाना बड़हरा, पूर्णियाँ के रूप में दी। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुल 202 ग्राम स्मैक (एक भारी मात्रा), तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन और ₹6,200 नकद बरामद हुए, जिससे यह साफ जाहिर हुआ कि ये दोनों युवक नशे के अवैध धंधे से गहरे तौर पर जुड़े हुए थे और किसी बड़ी डील की तैयारी में थे।
इस कामयाबी के पीछे डंगराहा ओपी प्रभारी पु०अ०नि० परमानंद पासवान, बायसी थाना अध्यक्ष पु०नि० संजीव कुमार, सशस्त्र बल के जवान और जिला आसूचना इकाई की टीम का तेज निर्णय, बढ़िया तालमेल और रणनीतिक कार्रवाई रही, जिन्होंने मौके पर बिना कोई चूक किए तस्करों को धरदबोचा। पुलिस ने बरामद स्मैक, मोबाइल और नकदी को जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है और अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क की जड़ें और गहराई से खोदी जा सकें। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि इस खेप की डिलीवरी किसे दी जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
“NO DRUGS” के बुलंद नारे और “जन विश्वास, संकल्प हमारा” के सिद्धांत के साथ काम कर रही पूर्णियाँ पुलिस की इस कार्रवाई ने जिले में नशा कारोबारियों की कमर तोड़ दी है और एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हों, पुलिस की नजर से नहीं बच सकते। पूर्णियाँ पुलिस अपनी सक्रियता, मुस्तैदी और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ हमेशा जनता की सेवा में तत्पर है और यह कार्रवाई उसकी सख्त नशा विरोधी नीति का दमदार उदाहरण बन चुकी है।