सहरसा

मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास 

सहरसा, अजय कुमार: विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम सहरसा एवं नगर पंचायत बनगाँव में छह योजना क्रमशः प्रेमलता कॉलेज से पश्चिम बद्री यादव के घर होते हुए कहरा मोड़ तक, ⁠सुपर बाजार तालाब का जीर्णोद्धार लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य,नगर निगम वार्ड संख्या 16 कपसिया हाउस मेन रोड से भूषण ठाकुर के घर होते हुए हरिवंश सिंह अधिवक्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य। ⁠नगर निगम सहरसा वार्ड संख्या 15 गंगजला मेन रोड महेंद्र नारायण लाल दास के घर से सुरजीत कुशवाहा के घर होते हुए मल्लिक निवास तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य। ⁠कहरा नाथ स्थान पोखर का जीर्णोद्धार लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य एवं बरियाही बनगाँव मुख्य सड़क से बरियाही हटिया होते परड़ी मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का सहरसा विधायक व पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि उक्त पथ एवं नाला निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी साथ ही जलजमाव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई स्थानों पर इसी योजना से कार्यारंभ हो रहा है जल्द सभी सड़क एवं नाला का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण से छठ पूजा में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में मेरे द्वारा विगत वर्ष बीस करोड़ रुपये से कई महत्वपूर्ण सड़क एवं नाला निर्माण का अनुशंसा किया गया था जिसका कार्यान्वयन चल रहा है। इस वर्ष भी कई सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का अनुशंसा किया गया है जल्द ही इसका भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महेश झा, अभिनव सिंह, अखिलेश पांडेय, शिव भूषण सिंह, सुरजीत कुशवाहा, समीर पाठक, बिट्टू सिंह, संतोष मिश्रा, मिस्टर खाँ, राज कुमार झा, अमित झा, उमानाथ झा, मणिकांत झा, परमेश्वर झा, बच्चन झा, धीरेंद्र झा, अरुण झा, प्रदीप झा, रमेश साह, शालिग्राम झा, उदय सिंह, बबन सिंह, जितेंद्र सिंह, भूषण ठाकुर, संतोष सिंह, विवेक झा, राजेश रमन, सुमन कुमार, बिट्टू कुमार, सुमित कुमार, राजेश गुप्ता, रंजीत कुमार, विनय कुमार, सन्नी कुमार, शुभम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *