डुमरी गांव के लोगों ने रचा इतिहास, 500 ट्रेक्टर मिटी एवं श्रमदान से बना दिया 150 मीटर लंबी सड़क
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: एकओर माउंट मैन दशरथ मांझी ने अपनी मंजिल तय करने के लिए पहाड को ही तोडकर इतिहास रच दिया था, तो दूसरी ओर सडक की राह देख रहे डुमरी गांव के लोगों ने चंदा से लगभग 500 ट्रेलर मिटी एवं श्रमदान के बलपर कदईधार के किनारे लगभग डेढ सौ मीटर लंबा तथा बीस फीट उंची सडक बना डाली। इस गांव के लोगों ने यह कर दिखाया कि इंसान अगर तय करले तो वे आसमान में भी सुराख किया जा सकता है। यह बता दें कि डुमरी गांव के पिछले हिस्से सहित डुमरी घाट एवं दियारा क्षेत्र को जोडनेवाली सडक के कुछ भाग को ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित करके रखा गया था, जिसे हटाने के लिए दशकों से प्रयास चल रहे थे, परंतु यह खाली नहीं हो पा रहा था। जबकि इसके लिए ग्रामीण सीओ को कईबार खाली कराने को लेकर आवेदन दे चूके थे।
कई सीओ आए, चले गए, बस ग्रामीणों को मझधार में छोडकर चले भी गए । जब शिवानी सुरभि यहां सीओ बनकर आयीं, तब लोगों ने इन्हें भी आवेदन दिया। उनके द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया तथा 14 मई 2025 को इस सडक पर से अतिक्रमण हटवा दिया गया। अतिक्रमण हटते ही यहां के ग्रामीण सक्रिय हो गए तथा यह परवाह नहीं की इस सड़क को आश्रमटोला पुल से लेकर आगे पक्की सडक तक मिटी भरने में उनके दम निकल जाएंगे। परंतु ग्रामीणों की दृढ इच्छा-शक्ति ने उन्हें मजबूती प्रदान की तथा वे लगभग बीस फीट गडढे में सडक बनाने का प्रयास शुरू कर दिये । ग्रामीणों ने लगभग डेढ सौ मीटर लंबा एवं बीस फीट गहरी जमीन पर सडक बनाकर असंभव को संभव कर दिया है। सडक पर ट्रेक्टर सहित अन्य वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है । यद्यपि अभी भी बहुत मिटी की जरूरत है, जिसे अब ग्रामीण सरकारी योजना से इसे पूरा करवाएंगे तथा इसपर पक्कीकरण करवाएंगे।
यह सडक अब गांव के पश्चिमी टोले को ही नहीं, बल्कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र के लिए भी संजीवनी बन जाएगा। मौके पर ग्रामीण योगेंद्र मंडल, वार्ड सदस्य अनिल मंडल, सखीचंद मंडल, मनोज सिंह, नारायण सिंह, सोनु सिंह, विनोद यादव, पंचायत समिति सदस्य जीवछ पासवान, संजय मंडल, साजन मंडल, ढोलन मंडल सहित सभी ग्रामीणों ने बताया कि वे सबसे पहले सीओ शिवानी सुरभि को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने अगर अतिक्रमण नहीं हटवाया होता, तो वे इस असंभव कार्य को संभव नहीं कर पाए होते। इस सडक निर्माण में गांव के हर व्यक्ति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि वास्तव में अगर लोग चाह लें तो वे असंभव को संभव कर दिखाएंगे। यह सडक अब बायपास का काम करेगा, जिससे सभी लाभान्वित होंगे। उन्होंने विधायक शंकर सिंह से मांग की कि वे अब इस सडक पर पक्कीकरण की व्यवस्था करें, ताकि यहां के लोग सदा के लिए निश्चिंत हो जाएं।