सिटानाबाद में संचालित सात दिवसीय प्रखंड स्तरीय एनआईसी सी चैलेंजर ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया

सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद में संचालित सात दिवसीय प्रखंड स्तरीय एनआईसी सी चैलेंजर ट्रॉफी का आज खेला गया। दूसरा सेमी फाइनल एनआईसीसी सिटानाबाद बनाम सिंहेश्वर इलेवन के बीच, टॉस जीत कर सिंहेश्वर इलेवन के कप्तान अमृत राज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और एनआईसीसी सिटानाबाद को बोलिंग करने का न्योता दिया। सिंहेश्वर इलेवन की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। बराबर अन्तराल पर उनके बल्लेवाज आउट होते चले गये। दो ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने थोड़ी बहुत लड़ने कि परिश्रम करते हुए देखे गये।

जिसमे चाहत खान 39 रन 24 गेंदों में एवं ललन झा 32 रन 15 गेंदों में बनाये बाकि तमाम बल्लेवाज कोई खास नही कर पाए जिस कारण पूरी टीम 14.2 ओवेरों में 120 रनों पर आल आउट हो गई, जिसमे एन आई सि सि सिटानाबाद कि जानिब से लव यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट एवं शाहबाज़ पठान ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबाबी कार्यवाई में एनआईसीसी सिटानाबाद के बल्लेबाजों ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए गोलू कुमार के शानदार पचासा और आफ़ताब शैख़ व फरहान के 22-22 रनों कि पारी से 14.4 ओवरों में सात विकेट खो कर दुसरे सेमी फाइनल मैच को 3 विकटों से जीत कर अपनी टीम को फाइनल में पहुचाया। आज के मैच में दर्शको कि काफी भीड़ देखी गयी एवं ग्रामीणों कि जानिब से खिलाडीयों का इनामी राशी से खूब उत्साह बढ़ाते नज़र आये।

एन आई सि सि सिटानाबाद के तमाम खिलाड़ियों ने अपना अपना इनामी राशी रहका क्रिकेट ग्राउंड बचाओ अभियान में डोनेट कर के एक अच्छा संदेश दिया। एन आई सि सि सिटानाबाद के हरफनमौला खिलाड़ी गोलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शंभू एस बी आई सि एस पि के प्रोपराइटर शंभू कुमार चौधरी के हाथों पांच सौ रुपया एवं एक चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया गया। बताते चलें कि सात दिवसीय प्रखंड स्तरीय चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कल ही रविवार को दिन के 11 बजे से सिटानाबाद बनाम ज़का11 फेंसाहा के बिच इसी ग्राउंड पर खेला जायेगा।

मैच में अंपायर की भूमिका नीलू भटनागर और अंटोनी मार्शल एवं उद्घोषक की भूमिका अब्दुर्रहीम, छोटू रजक एवं तारिक जमील ने निभाया, मौके पर कमिटी के अध्यक्ष यासिर अराफात, चांद जोहर, मास्टर मुदस्सिर, राशिद खान, इसरार खान, जफर आलम, मो० ताज आलम, नासिर उद्दीन, अनवर खान, शम्स रजा खान, हारून खान, मोइनखान, मास्टर तौकीर अहमद, उमर हयात, वसीम आलम, शम्भु चौधरी, लक्की शेख, आकिब शेख, मुन्नू अंसारी, सुदर्शन तांती, गुलज़ार अनवर,दानिश अंसारी, मिस्टर आलम उपस्थित रहे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon