पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड में रात-दिन चल रही बुलडोजरों की आवाज जैसे विकास की रफ़्तार को पंख लगा दिया है, हरओर दर्जनों सडकों के निर्माण होने से यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान ही नहीं दिख रही, बल्कि सभी एक स्वर से कहने लगे हैं कि इतनी बडी संख्या में कभी भी किसी ने सडकों के निर्माण होते नहीं देखा है। इसके लिए विधायक शंकर सिंह को धन्यवाद एवं बधाई दोनों दिया है। यह बता दें कि प्रखंड सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सडकों का निर्माण एकसाथ प्रारंभ हो गया है। लगभग हरगांव को जोडने के लिए सडकों की चैडीकरण, नई सडक, पुरानी सडकों की मरम्मती सहित अनेक सडकों का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है।
इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र गरीबघाट से बैरिया श्रीमाता होते हुए छर्रापटी एवं बाढ प्रभावित मोहनपुर थाना क्षेत्र के विवेकाचैक से बलिया तक की सडक की चैडीकरण ने तो ऐसा लग रहा है विकास का द्वार खोल दिया है। गोडियपटी श्रीमाता पंचायत के मुखिया अमीन रविदास, लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत की मुखिया सुलोचना देवी, विजय मोहनपुर पंचायत की मुखिया शीला देवी, सरपंच गौतम गुप्ता, कांप पंचायत के मुखिया पंकज कुमार आदि का कहना है कि सडक की चैडीकरण ग्रामीण क्षेत्रों को एक नया आयाम देगा। विकास के रफतार को पंख लगेगा ही, ऐसा कभी सोचा भी नहीं गया था कि निकट भविष्य में इतनी जल्दी ग्रामीण सडकों की चैडीकरण होगी, परंतु विधायक का प्रयास रंग लाया है तथा लग रहा है जैसे कि विकास के रफतार को पंख लग गया है।
इधर विधायक शंकर सिंह ने बताया कि वे शिलान्यास या उदघाटन पर विश्वास नहीं रखते हैं, बल्कि विकास पर विश्वास रखते हैं। शिलान्यास के चक्कर में विकास अवरूद्ध होता, इसलिए उन्होंने सभी संवेदकों को बिना शिलान्यास के ही सडकों के निर्माण के आदेश दे दिये हैं। इसलिए एकसाथ विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सडकों का निर्माण होने लगा है। उन्हें खुशी है कि जनता भगवान के आशीर्वाद से वे उनके घरों तक खुशियां पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। उनका कार्यकाल एक यादगार कार्यकाल होगा, जहां सिर्फ सडकें ही नहीं, बल्कि अन्य विकास के कार्य इतनी बडी संख्या में महज एक वर्ष में किसी ने नहीं किया होगा। अगर उन्हें पूरा समय मिला होता, तो निश्चित इस रूपौली विधानसभा क्षेत्र को एक विकसित क्षेत्र बना दिया होता। कुल मिलाकर सड़को के निर्माण से यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान विखरी हुई है।