देव दीपावली और महाआरती के अलौकिक दृश्य से देवलोक में तब्दील हुआ सौरा नदी तट, 50 हजार श्रद्धालुओं का सैलाब

पूर्णिया: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीराम सेवा संघ, पूर्णिया बिहार द्वारा इस वर्ष भी पूर्णिया सिटी काली मंदिर परिसर स्थित सौरा नदी तट पर भव्य देव दीपावली महोत्सव एवं महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने ऐसा दिव्य दृश्य प्रस्तुत किया मानो पूरा सौरा नदी तट देवलोक में परिवर्तित हो गया हो। कार्यक्रम में बनारस से आए 11 अनुभवी पंडितों द्वारा संपन्न कराई गई महाआरती ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। संध्या 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, और अनुमानित पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने इस अलौकिक दृश्य का साक्षी बनकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

पूरे तट को आकर्षक रंगोली, दीपों की श्रृंखला, चमचमाती विद्युत लाइटिंग, भगवा ध्वजों एवं फूल मालाओं से सजाया गया था। 11 हजार दीपों के प्रज्वलन से सौरा नदी तट स्वर्णिम आभा में नहा उठा। तिवारी बाबा जी महाराज के नेतृत्व में महाआरती का शुभारंभ हुआ, जबकि श्री मुरारी सिंह ने कुशल उद्घोषक की भूमिका निभाई।

भक्तिमय कार्यक्रम के क्रम में गंगा पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, आतिशबाजी और प्रसाद वितरण ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर सदर विधायक विजय कुमार खेमका, मेयर विभा कुमारी, डॉ. आलोक कुमार, चित्रकार गुलू दा, दीपक साह, विहिप के पवन कुमार पोद्दार, सिद्धार्थ सिंह, तथा श्रीराम सेवा संघ के तिवारी बाबा जी महाराज, मुरारी सिंह, आतिश सनातनी, सुमित मंडल, तौफीक आलम समेत अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। देव दीपावली के इस अवसर पर सौरा नदी तट भक्ति, उल्लास और दीपों की रौशनी से झिलमिलाता रहा — मानो स्वयं देवताओं का आगमन हो गया हो।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर