PURNEA NEWS ; पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के दनसार महादलित टोला में 25 वर्षीय युवक सुमित कुमार का शव मक्का के खेत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक सुमित कुमार के मुंह पर कुल्हाड़ी से वार किए जाने के कारण उसका चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। मृतक के परिजनों, खासकर उसकी बहन ने हत्या का आरोप सुमित के ससुर पर लगाया है। मृतक की बहन ने कहा कि 5 साल पहले उनके पिता स्वर्गीय कानकी ऋषि की भी हत्या की गई थी, और अब उनके भाई की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सुमित कुमार बीते रात करीब 8 बजे घर से बाहर टहलने के लिए निकला था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला था। जब उसकी लाश मक्का के खेत में मिली, तो मृतक की पहचान उसके लाल टोपी, चप्पल और कपड़ों से की गई। मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि उनके ससुर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है और प्रशासन से जल्द न्याय की गुहार लगाई है।
घटना की जानकारी मिलने पर डगरूआ थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार को सूचना दी। एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और जो भी साक्ष्य सामने आएगा, उस आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस मामले में आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घटनास्थल पर जांच के बाद मृतक सुमित कुमार के शव को डायल 112 की गाड़ी से डगरूआ थाना लाया गया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए ओटों पर राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया। पुलिस अब हत्या के कारणों और सुमित की हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है।