अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया/
बाढ को खत्म हुए तीन माह बीत गए, परंतु बाढ में बहे सिमडाघाट पुल के दोनों ओर बने एप्रोच पथ की मरम्मती नहीं हो पायी है, क्षेत्र के लोगों की परेशानी वहीं-की-वहीं पडी हुई है । इससे कई पंचायतों का आवागमन बाधित है । यह बता दें कि सिमडा घाट पुल रामसखी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस पुल को बनाने का जिम्मा मिला था । इस कंपनी की लापरवाही से 2022 में तैयार होनेवाला पुल, 2024 में बनकर तैयार हुआ ।

जब एप्रोचपथ बनने की बात आयी, तब कंपनी द्वारा काफी लापरवाही बरती गई तथा किसी तरह इसका निर्माण करवाया, इसबीच कईबार सिमडा गांव के ग्रामीणों द्वारा अनियमितता को लेकर विरोध दर्ज भी कराया गया । नतीजा हुआ कि यह एप्रोच पथ पहली बरसात भी नहीं झेल पाया तथा लगभग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
मुखिया पवित्री देवी, सरंपच उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी आदि ने बताया कि उनके द्वारा इस पुल के एप्रोच पथ मरम्मती के लिए नवंबर माह से ही जेई सहित सभी संबंधित लोगों को फोन कर रहे हैं, परंतु किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है । विधायक-सांसद तक को इसकी चिंता नहीं है । उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पुल के एप्रोच पथ के निर्माण की दिशा में कदम उठावें, ताकि क्षेत्र के लोगों की परेशानी दूर हो सके ।



