पूर्णिया: आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर पूर्णिया नगर दो जगहों से भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा के पावन आयोजन का साक्षी बना। एक ओर जहां पूर्णिया सिटी के जगन्नाथ मंदिर से पारंपरिक रथयात्रा निकाली गई, वहीं लाइन बाजार चौक से भी भव्य शोभायात्रा ने शहर को भक्तिमय बना दिया। दोनों यात्राओं में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ ने रथ को खींचने में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। सैकड़ों श्रद्धालु बारी-बारी से रस्से द्वारा रथ को खींच रहे थे, वहीं यात्रा मार्ग को आगे-आगे पानी के टैंकर से धोया जा रहा था, जिससे पवित्रता और भक्ति का वातावरण बना रहा।
इस आयोजन में श्रीराम सेवा संघ की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। संघ के कार्यकर्ता पूर्णिया सिटी की रथयात्रा में सम्मिलित हुए, जबकि लाइन बाजार की जगन्नाथ यात्रा में संघ ने अपनी सैकड़ों सदस्यों की टीम के साथ पूर्ण सक्रियता से व्यवस्थाओं को संभाला। संघ के स्वयंसेवकों ने सुरक्षा, साफ-सफाई, जलपान और श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने जैसी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। रास्ते भर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए स्वागत द्वार, जलपान व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। वातावरण भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव तथा जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजता रहा। पूर्णिया में जगन्नाथ भगवान का रथ यात्रा निकाला जाना अब एक भावुक परंपरा हो गई है और लोगों के धार्मिक भावनाओं को लगातार ऊर्जा प्रदान कर रही है।