Purnia News: सरकारी विद्यालय में संस्कार भारती पूर्णिया की अनोखी पहल: मंझेली टोला में निशुल्क संगीत कार्यशाला का शुभारंभ
पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया ईस्ट स्थित मध्य विद्यालय मंझेली टोला में संस्कार भारती पूर्णिया के तत्वावधान में एक विशेष निशुल्क संगीत कार्यशाला का शुभारंभ बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधान मुकेश नंदन मधुकर, संयोजक चांदनी शुक्ला, सह-संयोजक मृत्युंजय कुमार, कला संयोजक अमित कुँवर, प्रदेश समिति सदस्य श्रुति शुभ, अभिमन्यु कुमार, सागर कुमार दास तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों से संवाद करते हुए अमित कुँवर ने मंच संचालन की विशेष शैली में कार्यशाला के उद्देश्य और उसके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित इस सरकारी विद्यालय में शिक्षा संबंधी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद रचनात्मक विधाओं जैसे गीत, नृत्य, चित्रकला व नाट्य से छात्रों का साक्षात्कार नहीं हो पाता, ऐसे में संस्कार भारती द्वारा यह पहल बच्चों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
विद्यालय प्रधान द्वारा सागर कुमार दास से कार्यशाला के आयोजन की इच्छा व्यक्त की गई थी, जिसे उनके सहयोग से साकार किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प अर्पण कर किया गया और शिक्षकों के साथ सुरुचिपूर्ण भोजन की व्यवस्था भी की गई। अंत में जिला संयोजक ने विद्यालय प्रधान की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सागर जी का आभार प्रकट किया और छह दिवसीय कार्यशाला के सुचारू संचालन की शुभकामनाएं दीं।