Better Health: पूर्णिया में 250 से अधिक नव नियुक्त एएनएम को दिया जा रहा टीकाकरण प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं और नवजातों को शत-प्रतिशत सुरक्षा लक्ष्य

पूर्णिया: Better Health जिले में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नव नियुक्त एएनएम कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका आयोजन होटल रवि विनय में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन कर रहे हैं।

प्रशिक्षण के माध्यम से एएनएम कर्मियों को गर्भावस्था से लेकर शिशु जन्म के बाद तक सभी आवश्यक टीकाकरण — जैसे ओपीवी, बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, पीसीवी, एमआर आदि — की जानकारी और उसके समयबद्ध प्रशासन की विधियां सिखाई जा रही हैं। इस अभियान में सात बैचों के माध्यम से 250 से अधिक एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि उन्हें समय पर लाभार्थियों तक सभी टीके पहुँचाने के लिए तैयार किया जा सके।

डीआईओ डॉ विनय मोहन ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में टीकाकरण की गुणवत्ता और कवरेज दोनों में सुधार लाना है। इस मौके पर सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, यूएनडीपी से रजनीश पटेल, डब्लूजेसीएफ के राहुल सोनकर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के माध्यम से जिला स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि कोई भी गर्भवती महिला या नवजात टीकाकरण से वंचित न रह जाए और क्षेत्र पूरी तरह रोगमुक्त एवं सुरक्षित बने।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर